पॉजिटिव सोच

अपनी सोच को पॉजिटिव कैसे बनाये सकारात्मक और नकारात्मक सोच – Positive & Negative Thinking हमारे जीवन में थिंकिंग अर्थात सोंच का महत्व बहुत अधिक है जब हमारी सोच पॉजिटिव होती है या जब हम सकारात्मक सोचते है , और हमारे समस्त कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाते है , और जैसे हम नकारात्मक सोंचना आरंभ करते है , उसके गलत परिणाम हमारे सामनें प्रत्यक्ष रूप दिखाई देते है , यदि आप अपनें जीवन में अपार सफलता प्राप्त करना चाहते है , तो आपको अपनी सोच सकारात्मक बनानी होगी 1. ध्यान करें अपनें अन्दर एकाग्रता के लिए ध्यान एक बेहतर माध्यम माना जाता है , क्योंकि एकाग्रता मन शांत रहता है , जिसके कारण हमारे अन्दर सकारात्मक सोंच उत्पन्न होती है ...